मोहाली: अनुभवी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और युवा अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai) के बीच 43 गेंद में 68 रन की साझेदारी से अफगानिस्तान (Afghanistan) ने गुरुवार को यहां तीन मैच की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International Cricket) मुकाबले में भारत (India) के खिलाफ पांच विकेट पर 158 रन बनाये.
भारत के पावरप्ले में दबदबे के बाद नबी (27 गेंद में 42 रन) और ओमरजई (22 गेंद में 29 रन) ने चौथे विकेट के लिए साझेदारी निभाकर अपनी टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. IND vs AFG 1st T20I Live Score Update: अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के सामने रखा 159 रनों का टारगेट, अजमतुल्लाह उमरजई और मोहम्मद नबी ने खेली शानदार पारी
भारत ने पीसीए स्टेडियम में शीतलहर के बीच 10 ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 57 रन कर दिया था. सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (28 गेंद में 23 रन) और कप्तान इब्राहिम जदरान (22 गेंद में 25 रन) पावरप्ले में केवल चार बाउंड्री ही लगा सके.
मैच शुरू होने में कुछ मिनट का विलंब हुआ क्योंकि साइटस्क्रीन से चमचमाती नीली रोशनी से गुरबाज का ध्यान भंग हो रहा था. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मेडन ओवर से पारी की शुरूआत की जिसके बाद चौथे ओवर से ही स्पिनरों को गेंदबाजी पर लगा दिया गया.
अक्षर पटेल ने भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके. गुरबाज ने पटेल की गेंद पर छक्का जड़ा और इस गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर उन्हें स्टंप आउट करा दिया. इब्राहिम जदरान आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे जो शिवम दूबे की गेंद को स्मैश करने के प्रयास में कवर में सीधे कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए. यह उनके पहले स्पैल की दूसरी ही गेंद थी.
अफगानिस्तान के लिए 106 वनडे खेलने के बाद अपना टी20 पदार्पण करने वाले रहमत शाह (03) पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गये. अफगानिस्तान को साझेदारी की जरूरत थी जो अनुभवी नबी ने ओमरजई के साथ मिलकर बनायी. शीर्ष क्रम स्ट्राइक रोटेट करने में जूझ रहा था लेकिन नबी और ओमरजई ने दिखाया कि टी20 पारी को आगे कैसे बढ़ाया जाये.
दोनों ने रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार को निशाना बनाया. नबी ने मुकेश पर लगातार छक्के जड़े. उन्होंने पहले एक्स्ट्रा कवर पर और फिर मिड विकेट पर दूसरा छक्का जमाया. नजीबुल्लाह जदरान (11 गेंद में नाबाद 19 रन) और करीम जनत (पांच गेंद में नाबाद 09 रन) ने स्कोर 150 रन के पार कराया. भारत ने मोहाली की कड़कड़ाती सर्दी में तीन कैच छोड़े. यशस्वी जायसवाल ‘ग्रोइन’ चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)