नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने रविवार को भारत को अगले साल होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप की मेजबानी का अधिकार दिया।
महासंघ के अध्यक्ष लुसियानो रॉसी ने कहा कि अगर भारत निकट भविष्य में और अधिक बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी करने का इच्छुक है तो खेल की वैश्विक संचालन संस्था उसका समर्थन करेगी।
रॉसी आईएसएसएफ के सत्रांत विश्व कप फाइनल के लिए यहां आए हुए हैं। इस टूर्नामेंट में साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
रॉसी ने मीडिया से कहा, ‘‘मैं हाल ही में पेरू में संपन्न जूनियर विश्व चैंपियनशिप में भारत को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं यह भी बताना चाहता हूं कि आईएसएसएफ में हम 2025 में जूनियर विश्व कप की मेजबानी के भारत के आवेदन और एनआरएआई द्वारा संपर्क किए जाने पर भविष्य की अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी का भी समर्थन करेंगे।’’
आईएसएसएफ प्रमुख ने कहा, ‘‘भारत ना केवल अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ बल्कि खेल के बुनियादी ढांचे और पहुंच का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से भी निशानेबाजी की दुनिया में एक महत्वपूर्ण शक्ति बना हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि विश्व कप फाइनल जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी इस खेल से जुड़े सभी लोगों के प्रयासों का प्रमाण है।
मंगलवार से डॉ. कर्णी सिंह रेंज में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 23 भारतीय निशानेबाजों का दल दुनिया के शीर्ष निशानेबाजों से मुकाबला करेगा।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष कलिकेश सिंह देव ने कहा, ‘‘निशानेबाजी में भारत का बढ़ता कद, सभी हितधारकों के केंद्रित और सहयोगात्मक प्रयासों का परिणाम है जो जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से लेकर शीर्ष प्रशिक्षण सुविधाओं तक एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल जैसे टूर्नामेंटों की मेजबानी भारत की निशानेबाजी खेल को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठाने की क्षमता को प्रदर्शित करती है।’’
कलिकेश ने कहा, ‘‘हम नियमित रूप से विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे कि ना केवल भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़े बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपने पसंदीदा सितारों को अपने सामने खेलते हुए देखकर प्रेरणा मिले।‘‘
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)