
नई दिल्ली, 21 सितंबर: भारत ने कनाडा स्थित अपने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के समक्ष उत्पन्न ‘सुरक्षा खतरों’ के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की घोषणा की. कनाडा में एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या से संबंधित ओटावा के आरोपों को लेकर उत्पन्न कूटनीतिक विवाद के बीच भारत ने यह कदम उठाया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस फैसले में तीसरे देशों में कनाडाई वीजा आवेदक भी शामिल होंगे. उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर भी दिया कि कनाडा को उसके क्षेत्र से संचालन कर रहे खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. बागची ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि ‘‘कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों को ‘‘सुरक्षा खतरों’’ का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण भारत अस्थायी रूप से कनाडा से आए वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में असमर्थ है.’’ Breaking: हत्या से पहले कनाडाई खुफिया एजेंसी के संपर्क में था निज्जर, खालिस्तानी आतंकी की मदद कर रहा था कनाडा
उन्होंने कहा, ‘‘आप कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के समक्ष उत्पन्न सुरक्षा खतरों से अवगत हैं. इससे उनका सामान्य कामकाज बाधित हो गया है. तदनुसार, हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में अस्थायी रूप से असमर्थ हैं.’’ बागची ने कहा कि स्थिति की नियमित समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों के वीजा निलंबित कर दिए गए हैं.
बागची ने कहा, ‘‘मुद्दा भारत की यात्रा का नहीं है. जिनके पास वैध वीजा और ओसीआई (प्रवासी भारतीय नागरिकता) कार्ड जैसे दस्तावेज हैं, वे भारत की यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दा हिंसा भड़काना, कनाडाई अधिकारियों की निष्क्रियता, ऐसे माहौल का निर्माण है जो हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के कामकाज को बाधित करता है. इसकी वजह से हमें वीजा जारी करने या वीजा सेवाएं प्रदान करने पर अस्थायी रूप से रोकन लगानी पड़ रही है.’’
बागची ने कहा, ‘‘हम स्थिति की नियमित आधार पर समीक्षा करेंगे.’’ इससे पहले दिन में कनाडा के नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच करने के लिए भारत द्वारा नियुक्त एक निजी एजेंसी ने ‘‘संचालनात्मक वजहों’’ से अपनी वेबसाइट पर वीजा सेवाओं के निलंबन से संबंधित नोटिस जारी किया. हालांकि, कुछ घंटे बाद ही इसे हटा लिया गया और फिर दोबारा आनलाइन लगा दिया.
एजेंसी ‘बीएलएल इंटरनेशनल’ ने स्टॉक एक्सचेंज को भी सूचित किया कि उसने कनाडा में भारत की वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है.
जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद उत्पनन हुआ.
भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था.
भारत ने बुधवार को और कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां रह रहे अपने नागरिकों और वहां की यात्रा का विचार कर रहे अपने नागरिकों को ‘‘अत्यधिक सावधानी’’ बरतने का परामर्श %A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE+%E0%A4%9D%E0%A4%9F%E0%A4%95%E0%A4%BE%2C+%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BE%E0%A4%88+%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82+%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A4%BE+INDIA+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B5%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%BE', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">