AFC Women's Olympic Qualifiers: भारत ने फिर किर्गीस्तान को हराया, एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफायर दूसरे दौर में पहुंची

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान किर्गीस्तान गणराज्य को 4 . 0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज के साथ 2024 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

football (Photo Credit : Twitter)

बिश्केक, आठ अप्रैल भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने मेजबान किर्गीस्तान गणराज्य को 4 . 0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज के साथ 2024 एएफसी महिला ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. इस सप्ताह पहले मैच में भी भारत ने 5 . 0 से जीत दर्ज की थी. भारत के लिये संध्या रंगनाथन ने दो जबकि अंजू तमांग ओर रेणु ने एक एक गोल किया. यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की विकेट गंवाने की आदत से खफा मुख्य कोच ब्रायन लारा

भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही और 18वें मिनट में ही संध्या ने गोल कर दिया. कुछ मिनट बाद भारत को झटका लगा जब कार्तिका को लालकार्ड दिखाया गया.

अंजू ने हालांकि 24वें मिनट में गोल करके भारत की बढत दुगुनी कर दी. अंजू और संध्या ने लगातार हमले बोले और भारत कई बार तीसरा गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन हाफटाइम तक स्कोर 2 . 0 ही रहा.

दूसरे हाफ में संध्या ने गोल करके बढत 3 . 0 की कर दी । स्थानापन्न खिलाड़ी रेणु ने चौथा गोल किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\