इंदौर, छह अगस्त स्थानीय सियागंज किराना बाजार में गुरुवार को खोपरा गोला के भाव में तीन रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई।
कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में आठ गाड़ी आवक हुई।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां मिली कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सैलरी के लिए सरकार देगी पैसा.
शक्कर- खोपरा गोला
यह भी पढ़े | क्या Disha Salian के साथ पार्टी कर रहें थे Sooraj Pancholi? वायरल हो रही फोटो का सच आया सामने.
शक्कर 3470 से 3510 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला 120 से 133 रुपये प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 2375 से 3350 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी खड़ी सांगली 133 से 135, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 5000 से 6000, पैकिंग में 6200 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं आटा 1080, मैदा 1220, रवा 1250, चना बेसन 3060 से 3100 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY