कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने शुक्रवार को इस संक्रमण के 1,241 नये मामलों की पुष्टि की है जिससे देश में मामलों की संख्या 54,770 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 773 हो गई है. प्रधानमंत्री चुंग सिय क्युन ने इस महामारी को लेकर आयोजित एक बैठक में कहा, ‘‘क्रिसमस के साथ शुरू होने वाले वर्ष का अंतिम सप्ताह आमतौर पर एक ऐसा समय होता है जब लोग इकट्ठा होते हैं और एक-दूसरे से मिलते है लेकिन इस साल दुनिया के किसी भी हिस्से में ऐसा शायद ही देखने को मिले.’’
चीन के उत्तरपूर्वी बंदरगाह शहर डालियान में पिछले 24 घंटे में सात नये मामले सामने आये है.
बीजिंग वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अनुसार सरकारी कर्मचारी पांच हजार से अधिक लोगों का परीक्षण कर रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने कहा कि वह कानून लाकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के उपायों को और अधिक प्रभावी बनाना चाहते हैं ताकि इस महामारी से निपटने के वास्ते बनाये गये नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को दंडित किया जा सके.
सुगा ने कहा कि खतरे से बचने के लिए कई बार अधिकारियों द्वारा अनुरोध किये जाने के बावजूद टोक्यो में कई लोग बाहर भोजन कर रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस के नये स्वरूप के संक्रमण के पहले मामले की देश में पुष्टि की है. पांच लोग ब्रिटेन से 18 दिसम्बर और 21 दिसम्बर के बीच पहुंचे है. इनमें से एक में लक्षण दिखाई दिये जबकि चार अन्य में लक्षण नहीं थे.
स्वास्थ्य मंत्री नोरीहिसा तमुरा ने बताया कि पांचों को हवाई अड्डों से पृथक-वास में भेज दिया गया.
श्रीलंकाई जेल अधिकारियों ने क्रिसमस के दिन एहतियाती कदम उठाते हुए रिश्तेदारों को कैदियों से मिलने की अनुमति नहीं दी. जेलों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है. आमतौर पर क्रिसमस पर सभी कैदियों को अपने रिश्तेदारों तथा मित्रों से मिलने और उपहार लेने की अनुमति दी जाती है. शुक्रवार को जेलों में मामलों की संख्या बढ़कर 3,611 हो गई, इनमें ज्यादातर कैदी शामिल हैं जबकि 121 जेल अधिकारी हैं.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)