आयकर विभाग ने 20 मार्च तक 1.93 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 20 मार्च तक 2.26 करोड़ करदाताओं को 1.93 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है.

नयी दिल्ली, 24 मार्च : आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) में 20 मार्च तक 2.26 करोड़ करदाताओं को 1.93 लाख करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है. विभाग के अनुसार, इनमें से 38,447.27 करोड़ रुपये के 1.85 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 (मार्च, 2022 में समाप्त होने वाले वित्त वर्ष) के लिए हैं.

आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को ट्वीट में लिखा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक अप्रैल, 2021 से 20 मार्च, 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.’’ यह भी पढ़ें : बीरभूम हत्याकांड : टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को हटाने की मांग की

इसमें 70,977 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर का रिफंड शामिल है.

Share Now

\