तिरुवनंतपुरम, 9 मई : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में लू की संभावना को देखते हुए बृहस्पतिवार को राज्य के अलाप्पुझा जिले के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
आईएमडी ने कहा कि 10 मई तक राज्य के त्रिशूर और पलक्कल में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, अलप्पुझा में 38 डिग्री सेल्सियस, कोल्लम, कोट्टायम, पथानमथिट्टा, एर्णाकुलम, कोझीकोड और कन्नूर में 37 डिग्री सेल्सियस तथा तिरुवनंतपुरम, मलप्पुरम और कासरगोड जिले में 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसमें कहा गया कि ये तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: ‘नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से मत भटकना, अपने मुद्दों पर डटे रहना’, राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के जीत का किया दावा- VIDEO
इनसे कहा, ‘‘नौ मई (येलो अलर्ट) को अलप्पुझा जिले में एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है.’’ आईएमडी ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान पहाड़ी इलाकों को छोड़कर इन जिलों में मौसम उमस भरा और गर्म रहने की संभावना है.