Maharashtra COVID-19 New Guidelines: कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार जारी करेगी नये दिशा-निर्देश
सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

मुंबई, 24 दिसंबर : महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए नये सिरे से प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है और इस संबंध में राज्य सरकार शीघ्र दिशा-निर्देश जारी करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में कहा कि शुक्रवार को नये दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के कोविड-19 कार्य बल के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद नये सिरे से प्रतिबंध लगाने और दिशा-निर्देश जारी करने का फैसला किया. बैठक में क्रिसमस और नये साल के जश्न, होटलों और रेस्तरां में शादियों और पार्टी के दौरान जमा होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के तरीकों पर चर्चा हुई. यह भी पढ़ें :UP Night Curfew: ओमिक्रॉन का बढ़ रहा कहर! यूपी में कल से नाइट कर्फ्यू, शादी में 200 से ज्यादा मेहमान नहीं हो सकेंगे शामिल

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,179 नये मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के भी 23 नये मामले सामने आए.