देश की खबरें | उत्तराखंड में साइबर जालसाज ने व्यक्ति से सात लाख रुपये ठगे

ऋषिकेश, 30 दिसंबर टिहरी जिले में एक व्यक्ति से सात लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक साइबर जालसाज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि नवीन गंगवानी को 29 दिसंबर को राजस्थान के श्रीगंगानगर के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 18 दिसंबर को नरेंद्र नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके कई साथी इस अपराध में शामिल थे और पैसे को विभिन्न बैंक खातों में स्थानांतरित कर बिटकॉइन में परिवर्तित किया गया था।

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों ने लूटे गए धन को बिटकॉइन में बदलना शुरू कर दिया है, जिससे वसूली की प्रक्रिया जटिल हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)