लंदन/काहिरा/कुआलालंपुर, दो जून सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को कई देशों के नेताओं से मुलाकात की और आतंकवाद से लड़ने के भारत के संकल्प को रेखांकित किया।
प्रतिनिधिमंडलों ने इस बात पर जोर दिया कि मानवता के हित के लिए आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में हिंद-प्रशांत मामलों की मंत्री कैथरीन वेस्ट से मुलाकात की। इस दौरान, वेस्ट ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि ब्रिटेन आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों में भारत के साथ है।
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने “आतंकवाद से अपने दम पर निपटने के भारत के संकल्प को दोहराया। प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी जोर दिया कि आतंकवाद सभी देशों के लिए खतरा बना हुआ है और इसलिए दुनिया को पूरी मानवता के हित में इस संकट को खत्म करने की जरूरत है।”
बयान के मुताबिक, ब्रिटेन की तरफ से वेस्ट ने पहलगाम आतंकवादी हमले की एक बार फिर निंदा की और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में भारत के योगदान की सराहना की।
बयान के अनुसार, “वेस्ट ने कहा कि भारत के प्रयासों में ब्रिटेन साथ खड़ा है। आतंकवादी हमलों के पीड़ित देश के रूप में ब्रिटेन का मानना है कि आतंकी कृत्यों को अंजाम देने वालों को अदालत के कठघरे में लाया जाना चाहिए। सभी देशों को इस दिशा में काम करना चाहिए।”
बंद कमरे में हुई इस बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने लंदन स्थित इंडिया हाउस में ब्रिटेन के कुछ अग्रणी थिंक टैंक के प्रतिनिधियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया।
विचार-विमर्श के बाद प्रसाद ने ‘पीटीआई-’ को बताया, “हमने उन्हें अवगत कराया कि हम यहां क्यों हैं। हमने यह भी कहा कि हम पाकिस्तान से निपटने में सक्षम हैं। हम शांति और सौहार्द में यकीन रखते हैं, लेकिन हमें अपने लोगों की आजीविका को बचाने के लिए भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। दुनिया को आतंकवाद के इस कैंसर को समझना होगा।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY