हैदराबाद, 11 जुलाई तेलंगाना के वरंगल जिले में एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को अपनी पूर्व सहजीवन साथी के माता-पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति अपने अलगाव के लिए अपनी सहजीवन साथी के माता पिता को जिम्मेदार मानता था।
पुलिस ने कहा कि यह घटना आज तड़के हुई। आरोपी ने महिला और उसके भाई पर भी हमला किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार जब महिला का परिवार अपने घर के बाहर सो रहा था तब आरोपी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे इस हमले में महिला के बुजुर्ग माता-पिता की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति और महिला पिछले साल घर से भागकर साथ में रहने लगे थे लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। पिछले छह महीने से महिला अपने माता-पिता के साथ रह रही थी।
प्रारंभिक जांच के आधार पर अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के माता-पिता से रंजिश रखता था क्योंकि वह समझता था कि उन्होंने ही महिला को उससे दूर किया है।
आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
महिला ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने उसके माता-पिता की हत्या कर दी और उस पर तथा उसके भाई पर भी हमला किया।
मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY