राजस्थान में व्यक्ति को उसके ही रिश्तेदारों ने पीटा, विधवा से प्रेम प्रसंग का था शक
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

राजस्थान के झालावाड़ जिले में 30 वर्षीय व्यक्ति को उसके ही रिश्तेदारों ने कथित रूप से पीटा. उन्हें शक था कि उसका परिवार की ही एक विधवा से प्रेम प्रसंग है. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना झालावाड़ जिले के डांगीपुरा थाने के कोलुखेड़ी गांव में शनिवार देर रात घटित हुई. पुलिस ने बताया कि उन्होंने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और पहले उनके खिलाफ लोक शांति भंग करने के लिए मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में व्यक्ति को पीटने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत धाराएं जोड़ी गईं.

थाना प्रभारी गुमान सिंह ने बताया कि पीड़ित गोपाल लोढ़ा और आरोपी एक ही इलाके में रहते हैं.

सिंह ने बताया कि शनिवार को उन्होंने लोढ़ा को फोन कर उसके एक रिश्तेदार के घर पर बुलाया और उसपर हमला किया।सिंह के मुताबिक, उन्होंने परिवार की एक विधवा से उसे कई बार बातचीत करते हुए देखा था और उन्हें शक हुआ कि लोढ़ा का महिला से प्रेम प्रसंग है. यह भी पढ़े: Rajasthan: विवाहिता को युवक के साथ देख पेड़ से बांधकर पीटने का मामला, पति समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सिंह ने बताया, ‘वे उसे सबक सिखाना चाहते थे. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने लोढ़ा को मूत्र पीने के लिए मजबूर किया.

बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि उन्होंने उसे पानी पीने के लिए दिया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)