देश की खबरें | लखीमपुर खीरी में लाइनमैन की मौत मामले में अवर अभियंता समेत दो निलंबित, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अवर अभियंता और एक अन्‍य लाइनमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक गोकुल की पत्नी राजकुमारी ने पुलिस में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अवर अभियंता द्वारा पैसे की जबरन वसूली और अनैतिक मांगों के आरोपों को दोहराया और त्रासदी के लिए अभियंता के साथ ही एक लाइनमैन को भी जिम्मेदार ठहराया।

राजकुमारी देवी ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि अवर अभियंता नागेंद्र शर्मा और लाइनमैन जगतपाल तबादले के लिए निरंतर मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहे थे और पलिया तबादला कराने के नाम पर एक लाख रुपये तथा एक रात के लिए प्रार्थिनी (राजकुमारी देवी) को अपने पास बुला रहे थे।

पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि कनिष्ठ अभियंता और लाइनमैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की मौत से पहले के वीडियो स्टेटमेंट तथा एमवीएनएल की विभागीय जांच को पुलिस जांच के दौरान रिकॉर्ड में लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए खीरी के जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आरोपी अवर अभियंता और एक लाइनमैन जगतपाल को निलंबित करने के निर्देश दिये, जिसके बाद अधीक्षण अभियंता (एसई), मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीएनएल) राम शबद ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

एमवीएनएल के मुख्य अभियंता ए के सिंह ने मामले की जांच के लिए अधिशासी अभियंता रजनीश चंद्र अनुरागी और शैलेंद्र कुमार तथा सहायक अभियंता अंकिता रत्न के तीन सदस्यीय समिति गठित कर मामले की जांच का आदेश दिया और समिति को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा।

जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी के गोला फीडर के तहत अलीगंज कस्बे में तैनात लाइनमैन गोकुल (42) ने शनिवार देर रात खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। लाइनमैन ने पलिया के हाइड्रिल कॉलोनी स्थित अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) नागेंद्र शर्मा के आवास के सामने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में गोकुल को लखीमपुर में भर्ती कराया गया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। गोकुल ने रविवार की रात लखनऊ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि गोकुल का मृत्यु से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गोकुल ने तबादले को वापस लेने के एवज में जबरन वसूली और अवर अभियंता द्वारा अनैतिक मांग किये जाने का आरोप लगाया था। गोकुल को पहले पलिया उपकेंद्र के मानगपुर में तैनात किया गया था लेकिन कुछ हफ्ते पहले उसका तबादला अलीगंज में कर दिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)