हरियाणा के नूह में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में चार हजार लोगों को मिलेगा रोजगार: दुष्यंत चौटाला
मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Photo Credits: PTI)

फरीदाबाद (हरियाणा), 23 जनवरी : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को कहा कि नूह में सात सौ करोड़ रुपए की लागत से बन रहे औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

चौटाला ने यहां राज्य स्तरीय अल्पसंख्यक सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह कहा. उन्होंने कहा, ‘‘सरकार के शासन में दिए जाने वाले इन रोजगार में राज्य के युवाओं को निजी उद्योग में 75 प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : Subhash Chandra Bose Jayanti 2022 Quotes: सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर अपनों के साथ शेयर करें नेताजी के ये क्रांतिकारी विचार

ज्यादा से ज्यादा मात्रा में युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकरण करवाना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि नूह में बन रहे आईएमटी में चार हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.