गुरुग्राम (हरियाणा), 12 जून गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने कथित रूप से गला घोंटकर अपनी पत्नी को मार डाला तथा पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शव को पंखे से लटका दिया एवं इसे आत्महत्या दर्शाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आरोपी 40 वर्षीय माली को गिरफ्तार किया गया जिसने हत्या का अपराध कबूल कर लिया है।
अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने कहा कि उसे अपनी पत्नी पर विवाहेत्तर संबंध रखने का संदेह था, इसलिए उसने कथित रूप से अपनी पत्नी की जान ले ली।
पुलिस के मुताबिक कुमार ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी थी कि शिलोखेड़ा गांव के पास इंदिरा कॉलीनी में किराये के मकान में उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली। उसके बाद पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा जहां कुमार अपने दो बच्चों के साथ मौजूद था।
पुलिस शव को मुर्दाघर ले गयी। अपराध एवं अपराध विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने भी मौके का मुआयना किया और उन्हें यह आत्महत्या संदिग्ध जान पड़ी।
पुलिस ने महिला के परिवार को सूचना दी जो गुरुग्राम पहुंचा। महिला के भाई सुदामा ने कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।
कानपुर निवासी सुदामा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘ करीब 12 साल पहले मेरी बहन की शादी हुई थी और वह शिलोखेड़ा गांव के पास इंदिरा कॉलीनी में अपने पति एवं दो बच्चों के साथ रहती थी। शादी के समय से ही मेरी बहन का पति उससे झगड़ा करता था और उसके साथ मारपीट करता था। जब हमें उसकी मौत की सूचना मिली तब हम उसके घर पहुंचे जहां हमें पता चला कि सोमवार रात में मेरे बहनोई सतीश ने मेरी बहन को पीटा था और गला घोंटकर उसकी जान ले ली थी।’’
इस शिकायत के बाद सेक्टर 40 थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और पुलिस ने कुमार को गिरफ्तार किया। कुमार उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है।
गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और उसने गला घोंटकर उसे मार डाला। आरोपी को आज शहर की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)