दमोह (मप्र), 25 मई मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नवजात बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर हिंडोरिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोदा पटना गांव में हुई।
हिंडोरिया पुलिस थाने के प्रभारी अमित गौतम ने कहा कि मनोज पटेल ने पत्नी सोनम पटेल (25) और छह महीने की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पटेल ने बाद में उसी कमरे में फांसी लगा ली।
गौतम ने कहा, दंपति की दो और चार साल की दो बेटियां उस समय बाहर खेल रही थीं, जबकि परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पटेल मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY