IIT Student Suicide Case: आईआईटी छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसके एक सहपाठी को गिरफ्तार किया

मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी के एक सहपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान अरमान खत्री के रूप में हुई है.

Dead | Photo: PTI

मुंबई, 9 अप्रैल : मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बंबई के छात्र दर्शन सोलंकी के एक सहपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र की पहचान अरमान खत्री के रूप में हुई है. सोलंकी और खत्री संस्थान में छात्रावास की एक ही मंजिल पर रहते थे और दोनों सहपाठी थे. अधिकारी के मुताबिक एसआईटी द्वारा तीन मार्च को बरामद एक कथित ‘सुसाइड नोट’ में सोलंकी ने उल्लेख किया था कि ‘‘अरमान ने मुझे मार डाला है.’’

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एसआईटी को हाल में लिखावट विशेषज्ञ से एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार छात्रावास से बरामद कथित ‘सुसाइड नोट’ की लिखावट सोलंकी के लेखन के नमूनों से मेल खाती है. इससे पुष्टि हुई है कि ‘नोट’ सोलंकी के द्वारा लिखा गया था. गौरतलब है कि अहमदाबाद निवासी दर्शन सोलंकी बी टेक (केमिकल) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्र थे. उन्होंने 12 फरवरी को संस्थान के छात्रावास की इमारत की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद सरकार ने सोलंकी की मौत की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. यह भी पढ़ें :Karnataka Elections 2023: दिल्ली में आज शाम BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान

सोलंकी के परिवार ने दावा किया था कि अनुसूचित जाति (एससी) से होने के कारण उसे संस्थान में भेदभाव का सामना करना पड़ा था. परिजनों ने सोलंकी की मौत के मामले में साजिश की आशंका जताई थी. हालांकि, संस्थान द्वारा गठित जांच समिति ने जाति-आधारित भेदभाव को खारिज कर दिया था.

Share Now

\