Andhra Pradesh Acid Attack: आंध्र प्रदेश में नाबालिग लड़की पर तेजाब फेंकने के बाद चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंकने के साथ ही उसके गले पर चाकू से वार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

Andhra Pradesh Acid Attack:  आंध्र प्रदेश के श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने 14 वर्षीय लड़की पर तेजाब फेंकने के साथ ही उसके गले पर चाकू से वार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी .पुलिस के मुताबिक, इस घटना को कथित तौर पर किशोरी के दूर के रिश्तेदार ने सोमवार की रात को अंजाम दिया जब वह घर पर अकेली थी. पीड़िता को नेल्लोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मंगलवार को चेन्नई स्थानांतरित कर दिया गया. आंध्र प्रदेश सरकार ने पीड़िता को पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हम एक सप्ताह के भीतर मामले में आरोप-पत्र दाखिल करेंगे और त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करेंगे. पुलिस ने कहा कि हमलावर की पहचान नागराजू के रूप में की गयी है, जिसे अभी गिरफ्तार किया जाना बाकी है. यह भी पढ़े: Acid Attack: UP में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर विधवा पर तेजाब फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़की का यौन शोषण नहीं किया गया था। उसकी हालत अब स्थिर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\