शिंदे-भाजपा सरकार के 100 दिनों में, उसके नेता सिर्फ गणपति, नवरात्रि पंडालों में गए हैं : पटोले

विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-भाजपा नीत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस दौरान उनके नेता सिर्फ गणपति और नवरात्रि पंडालों में गए हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits : Twitter)

मुंबई, 8 अक्टूबर : विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे-भाजपा नीत सरकार के 100 दिन पूरे होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस दौरान उनके नेता सिर्फ गणपति और नवरात्रि पंडालों में गए हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इन 100 दिनों में शिंदे-देवेन्द्र फडणवीस की सरकार ने फॉक्सकॉन-वेदांता सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी बड़ी परियोजनाओं को राज्य से भगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पहले यह प्लांट महाराष्ट्र में लगना था, लेकिन अब यह पड़ोसी राज्य गुजरात में चला गया है. यह भी पढ़ें : CNG Price Hike: दिवाली से पहले बढ़े सीएनजी के दाम, बढ़ेगी महंगाई, जानें आपके शहर के रेट

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और भाजपा के फडणवीस ने 30 जून को क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शिंदे की बगावत के कारण उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए, कांग्रेस-शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन) की 29 जून को गिर गई थी.

Share Now

\