कराची, 19 अक्टूबर: .पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (Pakistan Democratic Movement) (P.D.M.) (पीडीएम) के नेताओं ने यहां एक रैली में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ‘‘अयोग्य और अज्ञानी’ हैं और उनकी सरकार तानाशाही शासन से भी बेकार है. पीडीएम (P.D.M.) 11 विपक्षी दलों का गठबंधन है. उसने यहां अपनी दूसरी रैली में यह कहा. विपक्षी दलों ने 20, सितम्बर (September) को पीडीएम (P.D.M.) का गठन किया था और 3 चरण में सरकार विरोधी अभियान चलाने की घोषणा की थी. इसके तहत इमरान खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) (P.T.I.) सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश भर में जन सभाएं, प्रदर्शन और रैलियां की जाएंगी और जनवरी (January) 2021 में इस्लामाबाद (Islamabad) के लिए लंबा मार्च निकाला जाएगा.
लाहौर (Lahore) के पास गुजरांवाला (Gunjarawala) में शुक्रवार को पहली रैली निकाली गई थी. पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) (Pakistan Peoples’ Party) (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो (Bilaawal Bhutto) जरदारी ने बाग़-ए-जिन्ना (Baag-E-Jinnah) में कहा, ‘‘ अयोग्य और अज्ञानी प्रधानमंत्री को अब घर जाना होगा. ’’जरदारी ने कहा, ‘‘ इतिहास गवाह है कि बड़े से बड़े तानाशाह नहीं टिक पाए ‘‘ तो यह कठपुतली कैसे टिक पाएगी?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा , ‘‘ यह कोई नई लड़ाई नहीं है लेकिन यह एक निर्णायक लड़ाई होगी.’’
यह भी पढ़े: 19 अक्टूबर : बेनजीर भुट्टो ने फिर संभाली पाकिस्तान की बागडोर.
कारसाज दोहरे बम विस्फोट के 13 साल पूरे होने के दिन यह मार्च निकाला गया. 2007 में हुए इन बम धमाकों में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो (Benazeer Bhutto) को निशाना बनाया गया था, जिसमें करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) (Pakistan Muslim League-Nawaaz) (P.M.L.N.) की उपाध्यक्ष (Vice-President) मरियम नवाज़ (Mariam Nawaaz) और शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी (Shahid Khaakan Abbasi), पख्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के अध्यक्ष महमूद अचकजाई (Mahmud Achakzaai) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फ़ज़ल (Jamiyat Ulema-E-Islam Fazal) (J.U.I.F) (जेयूआई-एफ) के नेता मौलाना फ़ज़लुर रहमान (Maulaana Fazalur Rehman) भी इस रैली में शामिल हुए.
यह भी पढ़े: अगर पाकिस्तान टिकटॉक पर रोक हटा देता है तो और संसाधन लगाये जा सकते हैं : बाइटडांस.
पीपीपी (P.P.P.) ने मोहसिन डावर (Mohsin Dawar) को भी आमंत्रित किया था, जो पश्तून तहफुज मूवमेंट (Pashtun Tehfuz Movement) (पीटीएम) के प्रमुख हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaaz Sharif) की बेटी मरियम नवाज (Mariam Nawaaz) ने ‘पीटीआई’ (P.T.I.) सरकार पर विपक्षी नेताओं को ‘‘गद्दार’’ बताने के लिए निशाना साधा.
पीएमएल-एन (P.M.L.N.) की उपाध्यक्ष (Vice President) ने कहा, ‘‘ जब जवाब मांगे गए, तो आप कह रहे हैं हम गद्दार हैं.’’ मरियम नवाज (Mariam Nawaaz) ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की बहन फातिमा जिन्ना (Fatima Jinnah) को भी गद्दार कहा गया।उन्होंने कहा, ‘‘ हमें गद्दार कहकर डराए नहीं, जब आपसे (खान) सवाल किए गए तो आप सेना के पीछे छिप गए.’’
मरियम (Mariam) ने कहा, ‘‘ आप उनका (सेना) इस्तेमाल अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कर रहे हैं.’’ पीडीएम (P.D.M.) की अगली रैली 25, अक्टूबर को क्वेटा में है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)