विदेश की खबरें | विभिन्न मामलों में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में पेश हुए इमरान खान
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, आठ जून पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गत नौ मई को अपनी गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामलों और तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में अपनी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पहुंचे।

खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाले गये एक वीडियो में उनकी काली एसयूवी गाड़ी को सुरक्षा कर्मियों के घेरे में अदालत परिसर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक विभिन्न मामलों में खान की सात जमानत अर्जियों पर सुनवाई करेंगे।

डॉन अखबार के अनुसार उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील अब्दुल रज्जाक शर की हत्या के सिलसिले में खान के खिलाफ दर्ज मामले में उनकी जमानत अर्जी पर भी सुनवाई करेगी।

शर की इस सप्ताह की शुरुआत में क्वेटा में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

खान बृहस्पतिवार को एक जिला अदालत में भी पेश होंगे। वह तोशाखाना के तोहफों की बिक्री में कथित धोखाधड़ी के मामले में छह जून को दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत की अपनी याचिका के साथ जिला अदालत में पेश होंगे।

वह धारा 144 का उल्लंघन करने और एक महिला न्यायाधीश को धमकाने से जुड़े 10 मामलों में एक आतंकवाद रोधी अदालत में भी पेश हो सकते हैं।

भषा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)