नयी दिल्ली, एक दिसंबर आयातित खाद्यतेलों की बिक्री लागत से कम दाम पर जारी रहने के कारण शुक्रवार को मूंगफली को छोड़कर बाकी खाद्य तेल तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख रहा।
कारोबार के दौरान काफी ऊंचे दाम वाले मूंगफली तेल तिलहन में ग्राहकी नहीं दिखी। इसके साथ ही किसान भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बिकवाली करने से बच रहे हैं। इसके अलावा मूंगफली की पैदावार भी कम है जिससे मूंगफली तेल तिलहन कीमतों में मजबूती आई।
मलेशिया एक्सचेंज में मामूली गिरावट थी जहां शाम का कारोबार बंद है। दूसरी ओर शिकागो एक्सचेंज में सुधार जारी है।
सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित खाद्यतेल बंदरगाहों पर 90 रुपये किलो के आसपास के भाव पर बिक रहे हैं जिनके मुकाबले देशी तेल तिलहन की लागत ही ऊंची बैठती है। इसकी वजह से सरसों, बिनौला, सोयाबीन जैसे तेल-तिलहन का बाजार में खपना दूभर है। इनके तिलहनों के हर साल बढ़ने वाले एमएसपी की वजह से आज इनका जो सरकारी भाव है उसके मुकाबले आयातित तेलों का थोक भाव काफी सस्ता बैठता है।
भले ही उपभोक्ताओं को खुदरा बाजार में यही सस्ता आयातित तेल ऊंचे अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) निर्धारित किये जाने की वजह से मंहगा मिल रहा हो लेकिन आयातित तेलों का सस्ता थोक भाव बाकी देशी तेल तिलहनों की कीमतों पर भी दवाब बनाये हुए है और देशी तेल तिलहन के सामने मंडियों में ना खपने की समस्या कायम है।
उन्होंने कहा कि स्थिति तब तक संभलेगा नहीं जब तक देशी तेल तिलहन और आयातित तेल तिलहन के बीच भारी कीमत अंतर बना रहेगा।
मौजूदा स्थिति से देश के तेल तिलहन उद्योग, आयातक, तिलहन किसान, पेराई मिलें हलकान तो हैं ही साथ ही साथ उपभोक्ता इसलिए परेशान हैं कि यही सस्ता आयातित तेल एमआरपी की वजह से अभी भी महंगा मिल रहा है।
शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,665-5,715 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,750-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,335-2,610 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 10,525 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,785 -1,880 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,785 -1,895 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,225 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,225 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,400 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 5,215-5,265 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 5,015-5,065 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)