जयपुर, तीन अगस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य की अर्थव्यवस्था में पशुपालकों का अहम योगदान बताते हुए शनिवार को कहा कि 250 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले बजट में पशुपालकों के सशक्तीकरण के लिए ढेरों सौगातें दी हैं।
वह राज्य बजट में की गई घोषणाओं के लिए सिरोही एवं बाली सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से धन्यवाद देने आए देवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित कर रहे थे।
आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ हमारा देश कृषि प्रधान है और राज्य की अर्थव्यवस्था में पशुपालकों का अहम योगदान है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजट में पशुपालकों के सशक्तीकरण के लिए ढेरों सौगातें दी गई हैं। पशुपालन संवर्धन, संरक्षण एवं विकास हेतु 250 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं के नस्ल विकास एवं नर गौवंश की समस्या के समाधान के लिए अनुदान राशि 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत की जाएगी।
शर्मा ने कहा कि 2024-25 के परिवर्तित राज्य बजट में की गई घोषणाओं से विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा तथा राज्य की आठ करोड़ जनता की आकांक्षाएं एवं उम्मीदें पूरी होंगी।
उन्होंने कहा कि किसान, पशुपालक, युवा, महिला सहित सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)