मुंबई, 11 सितंबर: मुंबई में गणेश प्रतिमा विसर्जन की शुरुआत शनिवार को हुयी और शाम छह बजे तक तक झीलों एवं अन्य कृत्रिम जलाशयों में 6116 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि जिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया उनमें 55 सार्वजनिक, 6047 घरों की और 14 हरतालिका तीज व्रत के लिये बनायी गयी मूर्ति थी.
उन्होंने बताया कि 3600 प्रतिमाओं का विसर्जन कृत्रिम झीलों में किया गया. उन्होंने कहा कि विसर्जन की प्रक्रिया बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा महानग,लिस की मदद से की जा रही है.
प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू पाबंदियों के बीच इस त्योहार को मनाया जा रहा है