देश की खबरें | आईएमडी ने अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश का अनुमान जताया

मुंबई, नौ दिसंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मैंडूस’ के कारण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों में बेमौसम बारिश हो सकती है।

आईएमडी मुंबई की अधिकारी सुषमा नायर ने कहा कि 48 घंटों के बाद कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान 'मैंडूस’ के 24 घंटे बाद तट से टकराने का अनुमान है।

अधिकारी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से और अरब सागर से वाष्प खींचे जाने के कारण महाराष्ट्र में मौसम की स्थिति बदलने के आसार हैं।

‘मैंडूस’ एक अरबी शब्द है और इसका अर्थ खजाने का बक्सा होता है। बताया जाता है कि यह नाम संयुक्त अरब अमीरात ने चुना था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)