Imad Wasim Injury: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टी20 विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे पाक के स्टार खिलाड़ी इमाद वसीम

ऑलराउंडर इमाद वसीम मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गुरुवार को यहां अमेरिका के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। कप्तान बाबर आजम ने यह जानकारी दी.

इमाद वसीम (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Imad Wasim Injury: डलास, पांच जून ऑलराउंडर इमाद वसीम मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गुरुवार को यहां अमेरिका के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. कप्तान बाबर आजम ने यह जानकारी दी. बाबर ने कहा कि वसीम मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं और बाएं हाथ के इस स्पिनर की प्रगति पर नजर रखी जा रही है. बाबर ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मेडिकल स्टाफ उस पर नजर रखे हुए है और वह विश्व कप के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा.’’ यह भी पढ़ें: टीम इंडिया बनाम आयरलैंड टी20 विश्व कप मुकाबले में ये 5 ख़िलाड़ी मचा सकते है कोहराम, इनपर रहेगी सबकी निगाहें

विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस अनुभवी टी20 विशेषज्ञ खिलाड़ी को संन्यास से वापसी कराई गई। चयनकर्ताओं का मानना है कि उनकी शैली की गेंदबाजी अमेरिका और वेस्टइंडीज की धीमी प्रकृति की पिचों के अनुकूल होगी.

वसीम के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में चुना गया है लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए उनका इस्तेमाल काफी एहतियात के साथ किया गया.

बाबर ने कहा, ‘‘वे (पिचें) तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी लगती हैं और हमारे पास बहुत अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है इसलिए पिचें हमारे लिए अच्छी हैं.’’

बाबर ने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें अमेरिका में टीम को दी जा रही सुविधाओं से कोई समस्या नहीं है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\