देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के शामली में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़

मुजफ्फरनगर, छह अप्रैल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है ।

इस फैक्टरी का पता ऐसे समय पर चला है जब प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं ।

पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वालों के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत औद्योगिक इलाके में छापेमारी के दौरान इस फैक्टरी का पता चला ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया ।

पुलिस अधीक्षक सुकृति माधव मिश्र के अनुसार, मौके से 14 पिस्तौल, 15 बैरल और तैयार किए जा रहे अवैध हथियार बड़ी संख्या में बरामद किये गये हैं ।

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच चार चरणों में ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं और दो मई को मतों की गिनती होगी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)