इंफाल, 14 जनवरी मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि उखरुल जिले के एक गांव में 50 एकड़ क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मुल्लम कुकी गांव में अफीम के खेतों में मिली चार झोपड़ियों को भी जला दिया गया और अवैध खेती में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
एन बीरेन सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उखरुल जिला पुलिस, छठवीं मणिपुर राइफल्स, सेना और वन विभाग सहित हमारे समर्पित बलों ने लिटन पुलिस थाना सीमा क्षेत्र के अंतर्गत मुल्लम कुकी गांव के पहाड़ी क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती को नष्ट करने के लिए सफलतापूर्वक एक अभियान चलाया गया।’’
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।
सिंह ने कहा, ‘‘मैं मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे युद्ध में टीम के समर्ss="menu_nav_item_li"> बिजनेस