देश की खबरें | इगोर स्टिमक ने मैत्री मैचों से पहले संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की

नयी दिल्ली, 16 सितंबर भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने शुक्रवार को वियतनाम और सिंगापुर के खिलाफ आगामी अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले 24 संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी की।

टीम रविवार से कोलकाता में दो दिवसीय शिविर में हिस्सा लेगी।

भारत की 23 सदस्यीय टीम 24 और 27 सितंबर को क्रमश: सिंगापुर और वियतनाम के खिलाफ दो फीफा मैत्री मैच खेलने के लिये 20 सितंबर को वियतनाम की यात्रा करेगी।

तीन टीमों के इस टूर्नामेंट को ‘हंग थिंह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट’ बुलाया जायेगा जिसमें वियतनाम और सिंगापुर 21 सितंबर को शुरूआती मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगे।

राउंड रॉबिन प्रतियोगिता के चैम्पियन को 30,000 डॉलर, उप विजेता को 20,000 डॉलर और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 10,000 डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी।

लक्ष्मीकांत कट्टिमणि, प्रभसुखरन गिल, राहुल भेके, सुरेश सिंह और रहीम अली जैसे कुछ खिलाड़ी कोच की योजना में शामिल थे, लेकिन चोटों के कारण 24 खिलाड़ियों की मौजूदा सूची में जगह नहीं बना सके।

शिविर के लिए बुलाए गए 24 संभावितों की सूची:

गोलकीपर :

गुरप्रीत सिंह संधू, धीरज सिंह मोइरंगथेम और अमरिंदर सिंह।

डिफेंडर :

संदेश झिंगन, रोशन सिंह नौरेम, अनवर अली, आकाश मिश्रा, चिंगलेनसाना सिंह कोनशाम, हरमनजोत सिंह खाबरा और नरेंद्र।

मिडफील्डर: लिस्टन कोलासो, मोहम्मद आशिक कुरुनियान, दीपक तंगरी, उदांता सिंह कुमम, अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, यासिर मोहम्मद, जैकसन सिंह थौनाओजाम, सहल अब्दुल समद, राहुल कन्नोली प्रवीण, लालियानजुआला छांगटे और विक्रम प्रताप सिंह।

फॉरवर्ड : सुनील छेत्री और ईशान पंडिता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)