पटना, 23 जून तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी एकजुटता की जरूरत पर जोर दिया और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘तानाशाह’ सरकार फिर से लौट आई, तो भविष्य में फिर चुनाव नहीं होगा।
उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक के बाद यह भी कहा कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं और मिलकर लड़ेंगी।
ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पटना से जो शुरू होता है, वह जनांदोलन का रूप लेता है। इसीलिए मैंने कहा था कि पटना से शुरुआत होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक हैं, हम मिलकर लड़ेंगे। आगे और बैठक होगी।’’
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा की तानाशाही चल रही है, अत्याचार किया जा रहा है। निर्वाचित सरकार में राजभवन को वैकल्पिक सरकार बना दिया गया। अगर कोई कुछ बोलता है, तो उसके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा देते हैं। ’’
उन्होंने दावा किया कि अगर यह ‘तानाशाह’ सरकार लौट आई, तो भविष्य में फिर चुनाव नहीं होगा।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY