RSS के पूर्व विचारक के. एन. गोविंदाचार्य ने कहा, गंगा अगर स्वच्छ है तो इसका जल पीने योग्य होना चाहिए

आरएसएस के पूर्व विचारक और भाजपा के पूर्व नेता के. एन. गोविंदाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि गंगा का जल कहीं भी पीने योग्य होना चाहिए और गंगा साफ हुई या नहीं, इसका पैमाना यही होना चाहिए।

K.-N.-Govindacharya (photo credits : PTI )

नयी दिल्ली, 3 सितंबर: आरएसएस के पूर्व विचारक और भाजपा के पूर्व नेता के. एन. गोविंदाचार्य (K.N. Govindacharya) ने शुक्रवार (Friday) को कहा कि गंगा (Ganga) का जल कहीं भी पीने योग्य होना चाहिए और गंगा साफ हुई या नहीं, इसका पैमाना यही होना चाहिए. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन (press conference) में कहा कि गंगा का ‘‘पर्यावरणीय बहाव’’ (environmental flow) सुनिश्चित करने की जरूरत है. यह भी पढे: सरकारी संपत्तियों को बेच रही केंद्र सरकार को सबक सिखाए जनता: राजीव शुक्ला

गोविंदाचार्य 28 अगस्त से 18 दिनों की ‘यमुना यात्रा’ (Yamuna Yatra) पर हैं. उन्होंने पिछले वर्ष अक्टूबर (October) में राम तपस्थली (Ram Tapasthali) से गंगासागर (Gangasagar) तक ‘गंगा यात्रा’ पूर्ण की थी. उन्होंने पिछले वर्ष मध्य प्रदेश में अमरकंटक में नर्मदा नदी के किनारे 29 दिनों की यात्रा निकाली थी. यह पूछने पर कि क्या यात्रा के दौरान उन्होंने गंगा के जल को साफ पाया, तो उन्होंने कहा, ‘‘अब भी काफी कुछ किया जाना है। गंगा जल किसी भी स्थान पर पीने योग्य होना चाहिए। नदी साफ है अथवा नहीं इसका पैमाना भी यही होना चाहिए. ’’

उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को इलाहाबाद के प्रयाग में ‘यमुना यात्रा’ पूरी करने के बाद वह गंगा, नर्मदा और यमुना पर विस्तृत रिपोर्ट देंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘इसका उचित तरीके से दस्तावेजीकरण करने की जरूरत है। यह योजना का हिस्सा है. ’’गोविंदाचार्य ने कहा कि वह तीनों नदियों की यात्रा पर इसलिए निकले ताकि लोगों का ध्यान उनकी दशा की तरफ खींच सकें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\