देश की खबरें | राजस्थान में हमारी सरकार दुबारा बनी तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस आएगी: खरगे

जयपुर, 16 अक्टूबर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कहा कि अगर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर बनी तो पार्टी 2024 में केंद्र में भी सत्ता में आएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कांग्रेस के कामों की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसा करके भाजपा “कॉपीराइट” चाहती है लेकिन लोग उन्हें कोई “कॉपीराइट” नहीं देंगे और कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को याद रखेंगे।

खरगे राजस्थान के बारां में पार्टी के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जनजागरण अभियान की शुरुआत के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में हाल में एक चुनावी सभा में एक 'लाल डायरी' का जिक्र किया। खरगे ने कहा,‘‘...आपको मालूम है, उस लाल डायरी में लिखा है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी राजस्थान में अपनी सरकार बनाएगी। उस डायरी में लिखा है कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।’’

उन्होंने कहा कि राजस्थान में फिर कांग्रेस सत्ता में आई, तो 2024 में केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। खरगे ने कहा, ‘‘फिर यहां पर कांग्रेस की सरकार आई तो 2024 में संसद में और दिल्ली में फिर कांग्रेस सरकार आयेगी। इसके लिए आपको मजबूत बनना होगा। इसके लिये आपको काम करना होगा।’’

राज्य में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।

खरगे ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने राजग को 25 सांसद दिए लेकिन वे राज्य के लिए न पैसा ला सके, न पानी। उन्होंने प्रधानमंत्री और राज्य के भाजपा सांसदों पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने मांग की है कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी कहते हैं- हम लोगों को बांट रहे हैं ..जबकि यह आपकी आदत है। धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर बांटने वाले आप हैं, हम नहीं हैं। हम तो भारत जोड़ो यात्रा करने वाले हैं।’’

सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे। हालांकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इसमें शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में कम बैठते हैं लेकिन हर राज्य में चुनाव के लिये प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वादों के बावजूद मोदी ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए कुछ नहीं किया और राज्य सरकार इस परियोजना पर काम कर रही है।

ईआरसीपी एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने बनाया था। इससे लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर शामिल हैं। मौजूदा कांग्रेस सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों से चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने को कहा।

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जो व्यक्ति और पार्टी गरीबों और जरूरतमंदों की स्थिति को समझती है, वही उनके लिए योजनाएं बना और चला सकती है।

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए खरगे ने कहा कि इतनी कल्याणकारी योजनाएं शायद ही किसी और राज्य में शुरू की गई होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए अनेक कदम उठाए हैं।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जो भी काम हैं वे गरीबों के हित में हैं, चाहे वह मनरेगा हो या कोई और योजना। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने 21 लाख किसानों का 16000 करोड़ रुपए का कर्ज माफी कर दिया।

उन्होंने कहा कि राज्य में शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू हो गई है तथा बिजली के बिल में राहत दी गयी है तथा उज्जवला सिलेंडर 500 रुपए में दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान की हालत आप जानते हैं, लोग पानी के लिए तरसते हैं और दूर-दूर से पानी लाते हैं। केंद्र सरकार ऐसी योजनाओं का समर्थन भी नहीं करती है। कई केंद्रीय मंत्री यहीं से हैं, फिर भी राज्य को केंद्र से पैसा नहीं मिलता है। वह पैसा कहां जाता है?’’

खरगे ने कहा, ‘‘ लोकसभा में आवाज उठाने के लिये राजस्थान से हमारा एक भी सांसद नहीं है... .. सारे लोग मोदी-मोदी बोलते हैं लेकिन मोदी ने क्या किया? मोदी ने आपको धोखा दिया । जिन सांसदों को आपने चुन कर भेजा , उन्होंने भी आपको धोखा दिया । वे राजस्थान के लिए कुछ नहीं ला सके, न पैसा, न पानी...।’’

उन्होंने भाजपा पर चुनी हुई सरकारों को गिराने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह उन राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त करके सरकारें बनाती है जहां जनता उसे बहुमत नहीं देती। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी ऐसी कोशिश की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री ने जनता के सहयोग से कांग्रेस सरकार बचा ली।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की उत्तराखंड यात्रा के दौरान पार्वती कुंड में पूजा करने की एक तस्वीर को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए खरगे ने कहा कि यह मोदी द्वारा अपनी "महानता" दिखाने के लिए किया गया दिखावा मात्र था। उन्होंने कहा, “मैं उनकी तस्वीर देख रहा था, उन्होंने ऊपर सफेद पोशाक और उसके नीचे एक जैकेट थी। यह सिर्फ यह दिखाने के लिए था कि वह कितने महान हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हाथी के दांत दिखाने के और, खाने के और होते हैं। वैसा ही मोदी जी का है।'

उन्होंने यह भी कहा कि देश में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ रही है और ' इस देश में .. जो लोग देश की संपत्ति लूट रहे हैं वे सब मोदी साहब के 'दोस्त' हैं।'

खरगे ने कहा कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है लेकिन जब किसानों के कर्ज की माफी की बात की जाती है तो उनपर लाठियां और गोलियां चलाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली सीमा पर धरने पर बैठे और उनमें से 750 की मौत हो गई, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मोदी बात तो बहुत करते है और काम कुछ नहीं करते।

खरगे के अनुसार मोदी यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि कांग्रेस ने अनिच्छा से इस महिला विधेयक का समर्थन किया। उन्होंने कहा,‘‘हम ईमानदारी से चाहते हैं कि महिलाएं आगे बढ़ें। यह कांग्रेस पार्टी ही है जिसने पहली महिला प्रधानमंत्री, पहली महिला लोकसभा अध्यक्ष दी। सब कुछ पहले हमारे हाथों से हुआ है, आप हमारी नकल कर रहे हैं। आप कॉपीराइट लेना चाहते हैं लेकिन जनता आपको कोई कॉपीराइट नहीं देगी। जनता कांग्रेस के काम को याद रखती है और याद रखेगी।’’

उन्होंने यह भी कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘पिछड़े वर्ग के लोगों की जनगणना होनी चाहिए और गरीबों को उनका हिस्सा मिलना चाहिए। हम किसी का नुकसान नहीं करना चाहते या किसी कौम को अलग रखना नहीं चाहते.. हम एकजुट होकर चलना चाहते हैं.. जनगणना के आधार पर अगर आप काम करेंगे तो पिछड़ी जातियों को उनका हक मिलेगा।’’

गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी का काम पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में शुरू किया गया लेकिन वादे के बावजूद केंद्र सरकार ने इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया।

उन्होंने संकेत दिया कि वसुंधरा राजे और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के बीच मतभेद हैं। कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ आपका गुस्सा वसुंधरा राजे पर है तो आप राजस्थान की जनता से धोखा क्यों कर रहे हैं? ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)