पुणे, 18 अक्टूबर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को दावा किया कि यदि महा विकास आघाडी सत्ता में आती है तो राज्य का नुकसान होगा, क्योंकि कांग्रेस नीत गठबंधन केंद्र से मदद नहीं लेगा।
बावनकुले ने कहा कि एकनाथ शिंदे सरकार के सत्ता में बने रहने से डबल इंजन सरकार सुनिश्चित होगी जो राज्य में विकास को गति देगी।
उन्होंने कहा, "डबल इंजन वाली सरकार राज्य के विकास के लिए काम करेगी। महा विकास आघाडी (अगर जीतती है) केंद्र से मदद नहीं लेगी। इससे राज्य को नुकसान होगा।"
बावनकुले ने कहा कि शरद पवार और कांग्रेस के लिए उद्धव ठाकरे की उपयोगिता खत्म हो गई है।"
उन्होंने कहा कि पवार अपनी बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY