श्रीनगर, 10 अगस्त : देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले बुधवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 30 किलोग्राम आईईडी बरामद कर बड़ी त्रासदी को टाल दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद आईईडी बरामद किया.
एडीजीपी (कश्मीर) ने ट्विटर पर लिखा, ''पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास पुलिस और सुरक्षा बलों ने लगभग 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है.
जम्मू-कश्मीर: पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का IED बरामद किया गया था जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है।
(वीडियो सोर्स: भारतीय सेना) pic.twitter.com/qF7Kl00C2y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2022
पुलवामा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद फौरन कार्रवाई हुई और एक बड़ी त्रासदी टल गई.''