IND vs AUS 2nd Test: रोहित शर्मा ने कहा, दूसरे दिन मैं थोड़ा चिंतित था, लेकिन हम अपनी योजना पर अडिग रहे
ट्रेविस हेड ने दिल्ली टेस्ट में दूसरी शाम जिस तरह से बल्लेबाजी की शुरूआत की थी, उससे भारतीय खेमा थोड़ा घबरा गया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तीनों स्पिनरों से लंबी बातचीत की और सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम अपनी मूल रणनीति से नहीं भटके.
नयी दिल्ली, 19 फरवरी ट्रेविस हेड ने दिल्ली टेस्ट में दूसरी शाम जिस तरह से बल्लेबाजी की शुरूआत की थी, उससे भारतीय खेमा थोड़ा घबरा गया था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तीनों स्पिनरों से लंबी बातचीत की और सुनिश्चित किया कि मेजबान टीम अपनी मूल रणनीति से नहीं भटके.
चोटिल डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में पहली बार पारी का आगाज करने उतरे हेड ने तेजी से नाबाद 39 रन बनाये और दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक आस्ट्रेलिया को एक विकेट पर 61 रन तक पहुंचा दिया. यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा, 100वें टेस्ट मैच में विजयी चौका लगाना विशेष अहसास
रोहित को इससे थोड़ी चिंता हुई जिसने उन्हें रविवार की सुबह खेल शुरू होने से पहले आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन तिकड़ी से बात करने के लिये बाध्य कर दिया.
अंत में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने भारत की छह विकेट की जीत सुनिश्चित की। रोहित ने कहा, ‘‘कभी कभार आपको चीजों को सरल रखना होता है, जो हो रहा है, उसे ज्यादा पेचीदा नहीं करना होता। कल उन्होंने 12 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाये जो पांच रन प्रति ओवर से ज्यादा था. मैं देख सकता था कि हम थोड़ा घबरा गये थे और हम काफी बार क्षेत्ररक्षण में बदलाव की कोशिश कर रहे थे. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सुबह मैं सिर्फ इन तीनों स्पिनरों को यह कहना चाहता था कि संयम रखो. हमें बार बार क्षेत्ररक्षण में बदलाव की जरूरत नहीं है जैसा कि हमने बीती शाम किया था। हम कसी गेंदबाजी करेंगे और बल्लेबाज को ही गलती करने देंगे.’’
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं महसूस कर सकता था कि वे उसी तरीके से (आक्रामकता से) बल्लेबाजी करना चाहते थे और विकेट ऐसा नहीं था कि आप उतरो और बस शॉट खेलना शुरू कर दो. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आपको संतुलन बनाना था और उन्हें दबाव में लाना था। अगर वे कुछ शॉट खेलते हैं तो हम बतौर गेंदबाजी इकाई अपनी योजना नहीं बदलेंगे. अक्षर, जड्डू और एश ने इस तरह के हालात में काफी क्रिकेट खेली है. जब चीजें आपके अनुरूप नहीं जा रही हों तो आपको उन पर भरोसा करना होगा. ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)