Chhattisgarh Naxal Attack: ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में जवानों पर नृशंस हमले से दुखी हूं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छत्तीसगढ़ में ‘‘नृशंस’’ नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने पर रविवार को दुख व्यक्त किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
Chhattisgarh Naxal Attack: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने छत्तीसगढ़ में ‘‘नृशंस’’ नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवानों के शहीद होने पर रविवार को दुख व्यक्त किया और घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की. उन्होंने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘छत्तीसगढ़ में हमारे सैनिकों पर हुए नृशंस हमले पर गहरा दुःख हुआ.कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना. मैं इन बहादुरों द्वारा देश के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में जवानों की शहादत पर जताया दुख, घटना की कड़ी निंदा की
बता दें कि पुलिस को रविवार को छत्तीसगढ़ के जंगलों में 17 जवानों के शव मिले जिससे एक दिन पहले नक्सलियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। इस मुठभेड़ में 31 जवान घायल भी हुए हैं.