नागपुर, 29 नवंबर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने रविवार को कहा कि वह किसी भी राजनीतिक दल में जाति, धर्म अथवा समुदाय आधारित प्रकोष्ठ के पक्ष में नहीं हैं । उन्होंने कहा कि इन कारकों की तुलना में प्रतिभा अधिक महत्वपूर्ण है ।
गडकरी राजनीतिक दलों में विभिन्न जातियों एवं समुदायों का प्रतिनिधित्व करने के लिए बने अलग अलग प्रकोष्ठों का हवाला दे रहे थे ।
यह भी पढ़े | कोरोना के गुजरात में 1564 नए केस, 16 की मौत: 29 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
पूर्वी विदर्भ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संदीप जोशी के पक्ष में गडकरी रैली को संबोधित कर रहे थे ।
मंत्री ने कहा, ''मेरी स्पष्ट राय है कोई भी व्यक्ति अपनी जाति के हिसाब से नहीं बल्कि प्रतिभा के बल पर महान होता है । भाजपा में भी हमारे अलग अलग प्रकोष्ठ हैं ... जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तो मुझे इसका अनुभव हुआ ।''
यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना को लेकर कुछ राहत, 5 नवंबर के बाद सबसे कम 68 मरीजों की मौत.
उन्होंने कहा, ''मेरी राय यह है कि जाति एवं धर्म के आधार पर कोई प्रकोष्ठ नहीं बनाना चाहिये क्योंकि ऐसी इकाईयों का उपयोग नहीं है । इन प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि पूछते हैं कि उनकी जाति के कितने लोगों को पार्टी ने टिकट दिया है।''
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा, ''मैं हमेशा कहता हूं कि हमारी पार्टी, हमारे कार्यकर्ता हमारा परिवार हैं । हमने कभी जाति एवं समुदाय के आधार पर राजनीति नहीं की । हम उन पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे खड़े हैं जो कठिन मेहनत करते हैं, हम उन्हें परिवार का सदस्य मानते हैं...यही भाजपा की विशेषता है।''
गडकरी ने कहा कि वह सामाजिक कार्य करने अथवा जरूरतमंदों की मदद करते हुए किसी की जाति और धर्म के बारे में विचार नहीं करते हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)