मुंबई, दो नवंबर श्रीलंका के खिलाफ 92 गेंद में इतने ही रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरूवार को कहा कि डेंगू होने के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाये हैं जिसके कारण वह विश्व कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाये थे।
गिल के अलावा विराट कोहली (88 रन) और श्रेयस अय्यर (82 रन) के अर्धशतकों से भारत ने आठ विकेट पर 357 रन बनाकर श्रीलंका को 302 रन से रौंदकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं पूरी तरह फिट नहीं हूं। डेंगू होने के बाद मेरा चार किलो वजन घट गया है। ’’
गिल ने कहा कि वह श्रीलंकाई टीम पर दबाव बनाने के लिए संयमित बल्लेबाजी करना चाहते थे।
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ गेंद सीम कर रही थीं और मैंने उन्हें हिट किया। मैं गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। मुझे लगता है कि पिछले मैच को छोड़कर मुझे सभी मैचों में शुरूआत मिली। ’’
गिल ने कहा, ‘‘हमने आज स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में सोचा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा कि यह 400 रन वाला विकेट था। हमने अच्छी बल्लेबाजी कर 350 रन बनाये। ’’
गिल ने साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों और श्रेयस की प्रशंसा की।
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की, हम विकेटों की उम्मीद कर रहे थे। सिराज हमेशा आक्रामक गेंदबाजी करता है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे लिए काम आसान कर दिया। श्रेयस आज काफी अहम रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। ’’
‘मैन ऑफ द मैच’ रहे मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके। उन्होंने कहा कि वह सही लेंथ में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे।
शमी ने कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट में लय में रहना और सही लेंथ में गेंदबाजी करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। अगर आप नयी गेंद से सही लेंथ में गेंदबाजी करते हो तो आपको पिच से मदद मिलती है और मेरे लिये लेंथ काफी मायने रखती है। ’’
शमी ने कहा कि इस विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाजों की सफलता का राज एक इकाई के तौर पर गेंदबाजी करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी अच्छी चल रही है और हम जिस तरह की लय में हैं, हर कोई अपनी गेंदबाजी का आनंद ले रहा है और हर कोई एक दूसरे की सफलता से काफी खुश है। हम एक इकाई के तौर पर गेंदबाजी कर रहे हैं और आपको इसका नतीजा देखने को मिल रहा है। ’’
शमी ने कहा, ‘‘मैं हमेशा सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करनी की कोशिश करता हूं और लय में रहने का प्रयास करता हूं। बड़े टूर्नामेंट में एक बार लय गयी तो इसे वापस लाना मुश्किल होता है। ’’
श्रीलंकाई टीम के कप्तान कुसल मेंडिस हार से काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम के प्रदर्शन और खुद से काफी निराश हूं। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, थोड़ा सीम मूवमेंट था। हमने विराट और गिल को आउट करने का मौका गंवा दिया और कभी कभार इस तरह के मौके मैच बदल सकते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे दो और मैच बचे हैं और उम्मीद करता हूं कि हम अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)