खेल की खबरें | हैदराबाद ने आठ विकेट की जीत के साथ गुजरात का विजयी रथ थामा

नवी मुंबई, 11 अप्रैल कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतकीय पारी  के बाद आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में सोमवार को यहां गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

विलियमसन ने 46 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े। उन्होंने अभिषेक शर्मा (42) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी करने के बाद रिटायर्ड हर्ट हुए राहुल त्रिपाठी (17) के साथ 40 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। बाकी कसर पूरन ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर पूरी कर दी।

गुजरात ने कप्तान हार्दिक पंड्या की नाबाद 50 रन की पारी से सात विकेट पर 162 रन बनाये थे।  हैदराबाद ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बनाकर गुजरात को पहली बार हार का स्वाद चखाया। गुजरात की चार मैचों में यह पहली हार है।

हार्दिक ने 42 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा जबकि अभिनव मनोहर ने तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए 21 गेंद की पारी में एक छक्का और पांच चौके की मदद से 35 रन बनाये। दोनों ने छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।

इन दोनों के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों ने 22 अतिरिक्त देकर गुजरात के स्कोर को 160 के पार पहुंचाने में मदद की। इसमें से 20 रन वाइड से आये।

हैदराबाद की टीम ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का संभल कर पीछा करना शुरू किया। टीम ने शुरुआती चार ओवर में सिर्फ 11 रन बनाये  लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने पांचवें ओवर में मोहम्मद शमी का स्वागत चौके और छक्के से किया। इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में अभिषेक शर्मा ने लॉकी फर्ग्युसन के खिलाफ चार चौके जड़ ओवर से 17 रन बटोरे।

अभिषेक ने इसके बाद राशिद खान (28 रन पर एक विकेट) के खिलाफ भी सातवें और नौवें ओवर में चौके जड़े लेकिन इस अनुभवी लेग स्पिनर ने अपनी फिरकी में उन्हें फंसा कर 32 गेंद में 42 रन की उनकी पारी को खत्म किया।

विलियमसन ने 13वें ओवर में हार्दिक के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर जरूरी रनगति को कम किया।

अगले ओवर में गेंदबाजी के लिए आये राहुल तेवतिया के खिलाफ त्रिपाठी ने छक्का जड़ा लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिच पर गिर गये। फिजियो की मदद के बाद भी वह ठीक नहीं हुए तो मैदान छोड़ना पड़ा और क्रीज पर उनकी जगह निकोलस पूरन आये।

विलियमसन ने हमवतन फर्ग्युसन के खिलाफ 16वें ओवर में शानदार स्कूप शॉट से छक्का लगाकर 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन हार्दिक ने अगले ओवर में एक और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह तेवतिया को कैच थमा बैठे।  

हैदराबाद को आखिरी तीन ओवर में 28 रन की दरकार थी। पूरन ने फर्ग्युसन के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर 18वें ओवर से 15 रन बटोर जरूरी रन और गेंद के फासले को कम कर दिया।

उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दर्शन नलकांडे के खिलाफ छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (19) ने भुवनेश्वर कुमार (32 रन पर दो विकेट) के खिलाफ पारी की पहली गेंद पर ही चौका लगाकर हाथ खोला। भुवनेश्वर ने इसके बाद तीन वाइड गेंद फेंकी जिसमें दो बार गेंद विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री पार चली गयी। पहले ओवर से गुजरात ने 17 रन बटोर जिससे बल्ले से सिर्फ पांच रन आये थे।

इस अनुभवी गेंदबाज ने हालांकि पारी के तीसरे ओवर में शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल (सात) को  त्रिपाठी के हाथों कैच कराकर आउट किया।

अगले ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर अभिषेक ने वेड का मुश्किल कैच छोड़ दिया और गेंद चार रनों के लिए चली गयी।

पावर प्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आये थंगारासु नटराजन (34 रन पर दो विकेट) ने साई सुदर्शन (11 रन)  को पवेलियन भेजा।

कप्तान विलियमसन ने आठवें ओवर में गेंद उमरान मलिक को सौपी। हार्दिक ने इस ओवर में लगातार दो चौके जड़े लेकिन आखिरी गेंद पर वेड पगबाधा हो गये।

हार्दिक ने नौवें ओवर में मार्कराम के खिलाफ गुजरात की पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन दूसरे छोर पर डेविड मिलर (12) सहज होकर नहीं खेल पा रहे थे। मार्को यानसेन (27 रन पर एक विकेट) ने 14वें ओवर में उन्हें अभिषेक के हाथों कैच कराकर हार्दिक के साथ उनकी 40 रन की साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये अभिनव मनोहर का 18वें ओवर में नटराजन की गेंद पर मार्कराम ने आसान कैच छोड़ दिया। उन्होंने इसका फायदा इस ओवर में छक्का और चौका लगाकर उठाया।

मनोहर को भुवनेश्वर के अगले ओवर में दो और जीवनदान मिले। त्रिपाठी ने पहले उनका आसान कैच छोड़ और फिर उनका गगनदायी शॉट स्क्वायर लेग पर तीन क्षेत्ररक्षकों के बीच गिरा। त्रिपाठी ने  हालांकि इसी ओवर में उनका शानदार कैच पकड़ा।

तेवतिया (छह रन) ने आखिरी ओवर में नटराजन के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर रन आउट हो गये। ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर हार्दिक ने गुजरात के लिए अपना पहला अर्धशतक लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर राशिद खान बोल्ड हो गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)