जयपुर, दो मई राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाश को प्लास्टिक के बारे में बांधकर कबाड़ के गोदाम में छिपा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पति मोहम्मद शाहिद कुरैशी (37) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहायक पुलिस उपायुक्त (चौंमू) अशोक चौहान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह बढारणा गांव में कबाड़ के एक गोदाम से बोरे में बंद फरहीन कुरैशी (26) की लाश बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में भेजवाया। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया मृतका अपने पति मोहम्मद शाहिद कुरैशी (37) और दो बच्चों के साथ हरिजन टोला भट्टा बस्ती में रहती थी।
उन्होंने बताया कि घरेलू कलह के चलते आरोपी ने हत्या की साजिश के तहत बृहस्पतिवार को कबाड़ गोदाम पर अपनी पत्नी फरहीन को लेकर पहुंचा और वहां पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में घरेलू कलह और झगड़ा होने के चलते पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY