देश की खबरें | पति ने पत्नी के कथित प्रेमी की हत्या की

जयपुर, सात जुलाई राजस्थान के हनुमानगढ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार तडके एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी की नींद में कुदाल से वार कर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि दंपत्ति और मृतक व्यक्ति आपसी रजामंदी से एक ही मकान में रहते थे।

यह भी पढ़े | दिल्ली तब्लीगी जमात में शामिल होने का मामला, गिरफ्तार मलेशियाई नागरिक को साकेत कोर्ट से मिली जमानत: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर एक के मकान में मंगलवार तडके आरोपी सीताराम (42) ने सो रहे राकेश (42) पर कुदाल से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृतक राकेश का आरोपी सीताराम की 35 वर्षीय पत्नी के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दंपत्ति के साथ आपसी रजामंदी से उनके घर में रह रहा था। दंपत्ति के तीन बच्चे हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 2,008 नये मरीज मरीज पाए गए के बाद संक्रमित की संख्या बढ़कर 1,02,831 हुई, अब तक 3,165 की मौत.

उन्होंने बताया कि आरोपी सीताराम और राकेश के बीच सोमवार की रात कुछ विवाद हो गया था। राकेश सोने चला गया और उसके बाद सीताराम ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी सीताराम, उसकी पत्नी और दो अन्य को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)