Noida: खाना न बनाने पर पति ने तवे से हमला कर पत्नी की हत्या की
नोएडा में सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने शनिवार सुबह रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
नोएडा (उप्र), 10 सितंबर : नोएडा में सेक्टर-66 स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक ने शनिवार सुबह रोटी बनाने वाले लोहे के तवे से वार करके अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अब्दुल कादिर ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 में स्थित श्रमिक कुंज में रहने वाले अनुज कुमार मंडल ने अपनी पत्नी खुशबू मंडल (32) के सिर पर शनिवार सुबह तवे से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: जालना में दिव्यांग महिला से सामूहिक दुष्कर्म, तीन गिरफ्तार
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसकी पत्नी तीन दिन से खाना नहीं बना रही थी तथा घर में झगड़ा कर रही थी. दोनों में सुबह खाना बनाने को लेकर फिर से झगड़ा हुआ. इस दौरान अनुज ने तवे से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.