देश की खबरें | प्रतापगढ़ में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पत्नी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

सांगीपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेमरी देउम पूरब गांव निवासी सोनू (32) और उसकी पत्नी मिथलेश (30) का शव बरामद किया गया।

सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि शुक्रवार की रात सोनू अपने भतीजे रवि के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था और घर लौटने पर अपने कमरे में सोने चला गया।

उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी मिथिलेश (30) कमरे में गई तो उसने उसे साड़ी के सहारे छत से लटका पाया। मिथिलेश ने किसी तरह पति को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सिंह ने परिजनों के हवाले से कहा कि उसके रोने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और पड़ोसी भी वहां पहुंचे और जैसे ही वे शव के पास बैठकर रोने लगे, तभी मिथिलेश अचानक कमरे में जाकर साड़ी का फंदा बनाकर लटक गयी। सोनू के परिजनों ने पुलिस को घटना के संदर्भ में यह जानकारी दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर मिथिलेश के मायके के लोग भी पहुंच गये।

अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर के कनुकोटवा कालिकन निवासी सुखराम सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी मिथिलेश तथा दामाद सोनू को आये दिन जमीनी बंटवारे को लेकर मारा पीटा जाता था।

सरोज ने आरोप लगाया कि सोनू के पिता लक्ष्मण, भाई राम मनोहर तथा भतीजा रवि एवं रानीपुर कालिकन निवासी देशराज ने आम सहमति से दोनों की हत्या कर दी।

हालांकि प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना आत्महत्या की प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)