तूफान ‘नोरा’ के कारण मैक्सिको में एक व्यक्ति की मौत, सात लापता
चक्रवाती तूफान (Photo Credits: Twitter/File)

तटीय राज्यों मिचोआकन (Michoacan), कोलिमा (Colima) और जलिस्को (Jalisco) में भारी बारिश हुई और ऊंची लहरें भी उठी. जलिस्को (Jalisco) की सरकार (Government) ने बताया कि भीषण बाढ़ (great flood) के कारण प्यूर्टो वालार्टा में एक होटल (Hotel) की दीवार आंशिक रूप से ढह गई, जिससे स्पेन (Spain) के एक किशोर (Kishore) की शनिवार (Saturday) रात मौत हो गई. यह भी पढे: अमेरिका में तूफान ‘इडा’ खतरनाक श्रेणी चार में पहुंचा

एक कार के बह जाने के बाद से एक महिला भी लापता है. बाढ़ के कारण करीब 500 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और भूस्खलन में दो लोग घायल भी हो गए. ग्युरेरो राज्य के छह मछुआरे लापता हो गए.तूफान ‘नोरा’ के दौरान रविवार शाम 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम में 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

इसका केन्द्र मजातलान के उत्तर-पश्चिम में लगभग 120 मील की दूरी पर था.कैलिफोर्निया की खाड़ी में दाखिल होने और एक उष्णकटिबंधीय तूफान के रूप में कमजोर पड़ने से पहले यह यहां पहुंचा और मजातलान रिसॉर्ट क्षेत्र से गुजरा.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)