Euro Cup 2020: हंगरी ने फ्रांस को 1-1 से ड्रा पर रोका

हंगरी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में एटिला फियोला के गोल से बढ़त बनायी थी लेकिन ग्रीजमैन ने 66वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया जिससे दर्शक निराश हो गये थे. रोलैंड सलाली ने बायें छोर से फियोला को गेंद थमायी जिन्होंने पेनल्टी क्षेत्र में राफेल वराने को छकाकर गोल किया.

UEFA Euro 2020 (Photo Creidts: Twitter)

नई दिल्ली: बुडापेस्ट स्थित 67,215 दर्शकों की क्षमता वाला पुसकास स्टेडियम यूरो 2020 (Euro Cup 2020) में एकमात्र स्टेडियम है जहां पूरी संख्या में दर्शकों को आने की अनुमति है. हंगरी (Hungary) को ऐसे में खचाखच भरे स्टेडियम में अपार समर्थन मिल रहा था. UEFA Euro Cup 2020: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल को दिलाई शानदार जीत

हंगरी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में एटिला फियोला के गोल से बढ़त बनायी थी लेकिन ग्रीजमैन ने 66वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया जिससे दर्शक निराश हो गये थे. रोलैंड सलाली ने बायें छोर से फियोला को गेंद थमायी जिन्होंने पेनल्टी क्षेत्र में राफेल वराने को छकाकर गोल किया.

विश्व चैंपियन फ्रांस के काइलिन एमबापे और करीम बेंजेमा ने गोल करने के कुछ मौके गंवाये. अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने हंगरी का ड्रा खेलना जीत से कम नहीं है और इसलिए अंतिम सीटी बजने पर उसके खिलाड़ी उत्साहित तो फ्रांस के खिलाड़ी निराश थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\