Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

Jammu and Kashmir Encounter | Representational Image (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 10 जनवरी : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तरी कश्मीर जिले के क्रालपोरा इलाके के ती. पी. वनक्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. यह भी पढ़ें : ‘इंडिया’ में शामिल दलों को लगता है कि गठबंधन टूट रहा है, तो कांग्रेस को जिम्मेदारी लेनी चाहिए: राउत

उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चले व्यापक तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियारों व गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस, पांच हथगोले और एके-47 के 270 कारतूस शामिल हैं.

Share Now

\