जरुरी जानकारी | एचटी मीडिया को दूसरी तिमाही में 29.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली 29 अक्टूबर एचटी मीडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 29.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे 40.15 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 369.82 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 260.74 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल खर्च जुलाई-सितंबर, 2021 तिमाही में 406.09 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में यह 367.78 करोड़ रुपये था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)