देश की खबरें | ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण ने 'फाइटर' का मोशन पोस्टर साझा किया

मुंबई, 15 अगस्त अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' का आधिकारिक मोशन पोस्टर जारी किया।

भारत की पहली एरियल एक्शन एडवेंचर फिल्म कही जा रही 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर साझा किए गए इस मोशन पोस्टर में ऋतिक, दीपिका के अलावा दिग्गज कलाकार अनिल कपूर भी दिखाई दे रहे हैं, जो भारतीय वायु सेना के अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''वंदे मातरम। आप सभी से 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को मिलता हूं। 'फाइटर' दुनियाभर में 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।''

दीपिका ने कहा, ''हमारे महान राष्ट्र को सलाम। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।''

वायकॉम 18 स्टूडियो और मर्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत 'फाइटर', भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के जज्बे को दिखाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)