अस्पतालों को खुद ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की जरूरत नहीं, दिल्ली सरकार खरीद रही है: सरकारी आदेश

दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के मरीजों के लिए अपने स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर तथा सकेंद्रक नहीं खरीदें क्योंकि ये उपकरण सरकार उनके लिए खरीद रही है. एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया. सिलेंडर और कन्संट्रेटर जल्द ही खरीद लिए जाएंगे.

ऑक्सीजन सिलेंडर/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 21 जून: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अपने अधीन आने वाले अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के मरीजों के लिए अपने स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) तथा सकेंद्रक (कन्संट्रेटर) नहीं खरीदें क्योंकि ये उपकरण सरकार उनके लिए खरीद रही है. एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया.

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में अपने अधीन आने वाले सभी कोविड-19 (Covid-19) अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों को अस्पतालों के सभी बेड के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा था.

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार को 500 कोच देगी केंद्र, 170-180 आनंद विहार में रहेंगे

सरकार की तरफ से हालांकि शनिवार को आए आदेश में कहा गया, "स्वास्थ्य विभाग 18,000 डी-टाइप सिलेंडर, 3,000 बी-टाइप सिलेंडर और करीब 3,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की खरीद की प्रक्रिया कर रहा है." इसमें आगे कहा गया, "सिलेंडर और कन्संट्रेटर जल्द ही खरीद लिए जाएंगे. इन्हें संबंधित अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक आवंटित किया जाएगा."

Share Now

\